प्रेमिका को खुश करने के लिए मां-बेटी का किया कत्ल, 3.5 लाख की लूट

Youth India Times
By -
0

 


प्रेमिका के कर्ज से परेशान था आरोपी, रची लूट और हत्या की साजिश
गोरखपुर। शाहपुर इलाके में हुई दोहरे हत्याकांड के आरोपी रजत ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि अपनी प्रेमिका को खुश करने और उसके परिवार का कर्ज चुकाने के लिए उसने मुंहबोली बुआ विमला और उनकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी। लूटे गए पैसों से उसने प्रेमिका को 1.5 लाख का महंगा मोबाइल तोहफे में दिया और ससुर को दो लाख रुपये कर्ज चुकाने के लिए दिए। सोने की अंगूठी भी बनवाई थी, जो गिफ्ट करने से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, रजत ने पढ़ाई छोड़कर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू किया था, लेकिन पिछले कुछ समय से उसका बिजनेस ठप पड़ा था। वह 2019 से मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता था। प्रेमिका के पिता पर भारी कर्ज होने से घर में कलह रहती थी, जिससे वह बहुत परेशान रहती थी। रजत उसकी मदद करना चाहता था, लेकिन खुद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। रजत का विमला देवी के घर नियमित आना-जाना था और वह उन्हें मुंहबोली बुआ कहता था। इसी दौरान उसे पता चला कि घर में नकदी और जेवर रखे हैं। प्रेमिका की खुशी और उसके परिवार की आर्थिक मदद के लालच में उसने लूट व हत्या की भयावह साजिश रची। वारदात को अंजाम देकर उसने करीब साढ़े तीन लाख रुपये लूटे और प्रेमिका को लग्जरी फोन व पिता को कर्ज चुकाने के लिए रकम दे दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)