सब-इंस्पेक्टर ने की प्रेमिका की बेरहमी से हत्या

Youth India Times
By -
0

 


लोहे की रॉड और पत्थर से कुचला सिर; 35 मिनट में किया पूरा क्राइम, नग्न हालत में मिली लाश
हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में मौदहा-राठ मार्ग पर निर्वस्त्र अवस्था में मिली विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस का ही सब-इंस्पेक्टर अंकित यादव निकला, जिसे 16 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार पूरी वारदात महज 35 मिनट रात 1:14 से 1:49 बजे तक में अंजाम दी गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंकित यादव मृतका को अपनी कार से कहीं ले जा रहा था। रास्ते में रमना गांव के पास महिला लघुशंका के लिए कार से उतरी और झाड़ियों की ओर गई। जैसे ही वह बैठी, अंकित ने कार की डिग्गी से लोहे की रॉड निकाली और पीछे से महिला के सिर पर जोरदार वार किया। महिला गिरते ही उसने जींस का पेट पकड़कर उसे झाड़ियों में घसीटा। घसीटते समय महिला की जींस पूरी तरह उतर गई। झाड़ियों में ले जाकर अंकित ने खून से लथपथ दो बड़े पत्थरों से भी सिर पर कई वार किए। इसके बाद उसने महिला का मोबाइल तोड़कर पास की नहर किनारे फेंक दिया। खून से सने हाथ अपनी टी-शर्ट से पोंछे और टी-शर्ट भी फेंक दी। सड़क किनारे पड़े खून के छींटों को मिटाने के लिए कार बैक करके उन पर पहिए चढ़ाए। वाहन के टायरों पर भी खून के धब्बे मिले हैं। वारदात के बाद अंकित उसी रास्ते से महोबा लौटा और मुस्कुरा के पास एक पेट्रोल पंप पर 700 रुपये का पेट्रोल भरवाया। सुबह अंधेरे में अपने कमरे पर पहुंचा और दिन में कार मालिक को फोन किया, लेकिन जब फोन नहीं उठा तो ड्यूटी जॉइन कर ली। 14 नवंबर तक मोबाइल ऑन रखा और खुद को सामान्य दिखाने की कोशिश करता रहा। ड्यूटी से गायब होने पर शक हुआ और 16 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका और अंकित यादव के बीच कई महीनों से अवैध संबंध थे। महिला ने अंकित की वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर रखी थी और संबंध बनाए रखने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। एक दिन में 100-150 कॉल करना, धमकी देना आम था। अंकित ने नंबर ब्लॉक किया तो दूसरे नंबरों से परेशान करती रही। मानसिक दबाव इतना बढ़ गया था कि अंकित ने पूछताछ में बताया कि वह घटना से पहले आत्महत्या करने की भी सोच चुका था। महिला का शव पूरी तरह निर्वस्त्र मिला था। पुलिस शुरुआती साक्ष्य के आधार पर मान रही है कि घसीटते समय ही जींस उतर गई, लेकिन यह भी जांच का विषय है कि क्या कपड़े जानबूझकर उतारे गए। फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। मृतका के पति यूपी पुलिस में ही हैं और घटना के समय बिहार में चुनाव ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी लोकेशन और कॉल डिटेल जांचने के बाद पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। दोनों की शादी को कुछ महीने ही हुए थे, लेकिन विवाहिता अलग रह रही थी। पुलिस ने घटनास्थल से खून लगे पत्थर, टूटा मोबाइल, टी-शर्ट, घसीटने के निशान, कार के टायरों पर खून आदि बरामद कर लिए हैं। फोरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट आने के बाद केस की सभी कड़ियां पूरी तरह जुड़ जाएंगी। आरोपी सब-इंस्पेक्टर अंकित यादव फिलहाल पुलिस हिरासत में है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)