दवाओं का भारी अभाव, मरीज खाली हाथ लौटने को मजबूर
रिपोर्ट : पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज विकास खंड के इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर में श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी ज्ञानेश्वर धाम के बगल में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं के चलते सुर्खियों में है। मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन न डॉक्टर मिलते हैं, न दवाइयाँ। पूरा अस्पताल अकेले फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा लगातार अनुपस्थित रहते हैं। सप्ताह भर में एक-दो दिन भी नहीं आते। मीडिया टीम जब अस्पताल पहुंची तो परिसर में सिर्फ फार्मासिस्ट ही मौजूद मिले। डॉक्टर का कोई अता-पता नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण मरीजों को केवल सलाह देकर लौटाया जा रहा है। अस्पताल में जरूरी आयुर्वेदिक दवाओं का भी भयंकर टोटा है। मरीज दूर-दराज से उम्मीद लेकर आते हैं, लेकिन दवा न मिलने से निराश लौट जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह उदासीनता जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनकी प्रमुख मांगें हैं: डॉ. प्रवीण शर्मा की दैनिक जियो-टैग उपस्थिति अनिवार्य की जाए। अस्पताल में दवाओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई हो। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


