आजमगढ़ : गुमशुदा युवक की हत्या का पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा, पिता-पुत्र गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
आजमगढ़। जनपद के थाना देवगाँव क्षेत्र में 17 नवंबर से लापता युवक इर्दू उम्र करीब 25 वर्ष की हत्या का पुलिस ने महज तीन दिन में सफल अनावरण कर लिया। हत्या के दोनों आरोपी पिता उमाशंकर और उसका पुत्र विपिन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव को गांव के पास वाले तालाब से बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी उमाशंकर ने पूछताछ में कबूल किया कि 17-18 नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे उसने और उसके बेटे विपिन ने मिलकर इर्दू को पकड़ा और चाकू से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को मोटरसाइकिल पर लादकर गांव के नजदीक स्थित पोखरे (तालाब) में फेंक दिया। मृतक इर्दू पुत्र इरफान, ग्राम दौना का निवासी था। 19 नवंबर को परिजनों को इर्दू की हत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसके भाई रफ्फू ने थाने में तहरीर दी। मुकदमा दर्ज होने के तुरंत बाद प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय की टीम ने उमाशंकर को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से तालाब से शव बरामद हुआ और परिजनों ने शिनाख्त की। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे विपिन कुमार को पकड़ी खुर्द जाने वाले हाइवे कट से सुबह 6:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ भादसं की नई धाराओं 103(1) व 238 बीएनएस (हत्या एवं सबूत मिटाने का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ में हत्या के सही कारण का पता लगा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)