आजमगढ़ : फूलपुर में बिजली बिल राहत योजना के लिए जोरदार अभियान शुरू

Youth India Times
By -
0

 


एकमुश्त समाधान योजना: 1 दिसंबर से सरचार्ज पर पूरी छूट, मूलधन में भी राहत
घर-घर और वार्डों में पहुंच रहे अधिकारी, नगर पंचायत से मांगा पूरा सहयोग
रिपोर्ट : आरपी सिंह
फूलपुर (आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘विद्युत बिल राहत योजना-2025’ (एकमुश्त समाधान योजना) को सफल बनाने के लिए विद्युत वितरण खंड फूलपुर के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात जुटे हैं। योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिल के सरचार्ज पर 100 प्रतिशत छूट के साथ-साथ मूलधन में भी विशेष राहत दी जा रही है। यह योजना 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है। शनिवार को उपखंड अधिकारी भूप सिंह और अवर अभियंता देवेंद्र सिंह ने नगर पंचायत फूलपुर तथा फूलपुर देहात गांव में पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बर्नवाल और सभी सभासदों से मुलाकात की। अधिकारियों ने बकाया उपभोक्ताओं की सूची सौंपी और योजना का लाभ दिलाने में पूरा सहयोग मांगा। नगर अध्यक्ष व सभासदों ने विद्युत विभाग को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान लाइनमैन, मीटर रीडर और अन्य कर्मचारी ध्वनि विस्तारक यंत्र, बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अधिकारी खुद सम्मानित नागरिकों और ग्रामीणों से मिलकर अपील कर रहे हैं कि पुराने बकाया बिलों का एकमुश्त भुगतान कर सरचार्ज माफी का लाभ उठाएं।अभियान में आशीष पाल, पंकज प्रजापति, राहुल, सिकंदर पाल, रमाकांत, राजकुमार, आबिद सहित कई कर्मचारी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। विभाग का लक्ष्य है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना से जुड़ें और बकाया राजस्व की वसूली हो।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)