आजमगढ़ : जाफरपुरी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा

Youth India Times
By -
0

सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गांव में गुंडागर्दी का खौफनाक मामला सामने आया
छ:-सात की संख्या में आकर सर पर रॉड से मारकर हाथ व सिर में गंभीर चोट पहुंचाने का मामला
राहगीर व परिजन दौड़े तो जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए आरोपी
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गांव में बुधवार शाम करीब 5:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कॉर्पियो गाड़ी से आए छह-सात दबंगों ने एक दुकानदार पर लोहे की रॉड, हॉकी, डंडे और लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि सिर्फ गाली-गलौज का विरोध करने पर उन पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित सूर्यनाथ तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामबली तिवारी ने बताया कि वह अपनी दुकान के सामने खड़े थे। तभी गांव के ही बृजेश दुबे उर्फ जाफरपुरी पुत्र राधे अपनी स्कॉर्पियो (बिना नंबर का जिक्र) में पांच-छह लड़कों को लेकर आया और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। जब सूर्यनाथ ने विरोध किया तो सभी लोग एक साथ उन पर टूट पड़े। बृजेश ने हाथ में ली लोहे की रॉड से सूर्यनाथ के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गए। हमलावरों ने हाथ-पैर पर भी कई वार किए। मारपीट की आवाज सुनकर सड़क पर आने-जाने वाले लोग और घर के परिजन दौड़े तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए स्कॉर्पियो से फरार हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में सूर्यनाथ को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें थाने लाया गया। पीड़ित ने थाना सिधारी में तहरीर देकर बृजेश दुबे सहित सभी अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)