पुलिस ने सूचना के एक माह बाद लिया संज्ञान
आजमगढ़। कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम बलरामपुर (हर्रा की चुंगी) में एक व्यक्ति की पुश्तैनी जमीनि जमीन से प्राचीन भगवान हनुमान जी की मूर्ति और बिजली का मीटर चोरी हो गया। घटना 27 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। पीड़ित भाजपा कोषाध्यक्ष मयंक गुप्ता पुत्र श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर वर्षों से प्राचीन हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी और वहीं बिजली का मीटर भी लगा हुआ था। 27 अक्टूबर को सुबह टहलते समय उन्होंने देखा कि मूर्ति और मीटर दोनों गायब हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोनों चीजें चुरा लीं। मयंक गुप्ता ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो कोतवाली थाने में लिखित तहरीर दी। घटना की एक माह बाद थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल चोरी हुई मूर्ति और मीटर बरामद नहीं हो सकी है तथा चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।


