आजमगढ़ : पुलिस का मुख्य आरक्षी गांजा बेचते गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0



वाराणसी का डाक पैरोकार दीपक चौधरी हाईवे किनारे राहगीरों को बेच रहा था नशीला पदार्थ
NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के अभियान में पुलिस को मिली सफलता
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पर एक बार फिर कलंक लगाने वाली घटना सामने आई है। जनपद आजमगढ़ के थाना देवगांव क्षेत्र में तैनात वाराणसी पुलिस का एक मुख्य आरक्षी (डाक पैरोकार) 38 ग्राम अवैध गांजा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के अनुसार, 28 नवंबर की रात करीब 10:50 बजे चौकी इंचार्ज लालगंज उ0नि0 सुभाष तिवारी अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे मोड़ पकड़ी खुर्द रोड के पास एक व्यक्ति राहगीरों को गांजा बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर अभियुक्त को दबोच लिया। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम दीपक चौधरी पुत्र कृष्णा चौधरी, निवासी अशोक नगर कॉलोनी दानियालपुर नक्कीघाट, थाना सारनाथ, जिला वाराणसी बताया। उसने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में डाक पैरोकार (मुख्य आरक्षी) के पद पर तैनात है। क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से सफेद कागज की चार पुड़ियों में रखा कुल 38 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इलेक्ट्रॉनिक बाट से तौल कराने पर वजन ठीक 38 ग्राम निकला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)