आजमगढ़ : निर्वाचन ड्यूटी में बड़ी धांधली: BLO ने 393 मतदाता फॉर्म न बांटे, फिर भी ऑनलाइन दिखाया 100% पूरा

Youth India Times
By -
0

 


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन और फर्जी रिपोर्टिंग का आरोप, मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। विधानसभा क्षेत्र-347 आजमगढ़ के अंतर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितता सामने आई है। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-347 ने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) रीता कुमारी के खिलाफ थाना सिधारी में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 28 नवंबर को उच्चाधिकारी के बूथ भ्रमण के दौरान पता चला कि श्रीकृष्ण जूहा स्कूल, जाफरपुर (कक्ष संख्या-3) के बूथ नंबर-195 पर तैनात BLO रीता कुमारी (शिक्षा मित्र, प्राथमिक विद्यालय मुंडा) को कुल 834 गणना प्रपत्र (मतदाता फॉर्म) दिए गए थे। इनमें से 393 फॉर्म न तो मतदाताओं तक पहुंचाए गए और न ही उन पर अनुपस्थित/डबल/शिफ्टेड मार्किंग की गई। आश्चर्यजनक रूप से BLO ने ऑनलाइन BLO ऐप पर इन 834 फॉर्मों में से शत-प्रतिशत वितरण और कार्य पूर्ण दिखा दिया था। इसे निर्वाचन कार्य में जानबूझकर गलत सूचना देना और भारत निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देशों का उल्लंघन माना गया है। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने इसे भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा-223 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत अपराधिक कृत्य की श्रेणी में रखते हुए थाना प्रभारी सिधारी को रीता कुमारी के विरुद्ध तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया है। सिधारी थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)