आज़मगढ़ : रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष

Youth India Times
By -
0

 

दंपति के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, रॉड से हमला कर किया गंभीर रूप से घायल
आजमगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव गोपालापुर में रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। पीड़ित अजय कुमार यादव ने आरोप लगाया कि चंद्रबली यादव, उनके बेटे जय प्रकाश यादव और पत्नी नगीना देवी ने मिलकर उन पर और उनकी पत्नी पर रॉड से हमला किया, जिससे दोनों घायल हो गए। थाने में दर्ज शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़ित अजय कुमार यादव पुत्र स्व. चंद्रजीत यादव ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि वह और उनकी पत्नी रोजाना रास्ते से आते-जाते समय चंद्रबली यादव, जय प्रकाश यादव और नगीना देवी से गाली-गलौज का शिकार होते हैं। 16 नवंबर को चंद्रबली यादव ने ट्रैक्टर से उनके घर की दीवार पर चढ़ा दिया। मना करने पर आरोपियों ने रॉड से हमला कर दिया, जिसमें अजय का सिर फट गया और पत्नी को भी चोटें आईं। ट्रैक्टर से पैर कुचलने की कोशिश की गई, जिससे भागते समय अजय गिर पड़े और उनके पैर में भी चोट लगी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत मिलने पर कप्तानगंज थानाध्यक्ष ने तीनों आरोपियों चंद्रबली यादव पुत्र गेना यादव, जय प्रकाश यादव पुत्र चंद्रबली यादव और नगीना देवी पत्नी चंद्रबली यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत कप्तानगंज थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी चंद्रबली यादव को गिरफ्तार कर उसका 151 में चालान कर दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)