आजमगढ़ : सरेशाम नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप

Youth India Times
By -
0

 


दूसरी लड़की ने भाग कर बचाई जान, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में रविवार शाम करीब 5 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब 13 वर्षीय लड़की जो घर के पास के ईंट भट्ठे पर शौच के लिए गई थी। तभी घात लगाए आरोपी उसे जबरन उठा ले गए। पीड़ित पिता के अनुसार उनकी छोटी बेटी भी बड़ी बहन के साथ गई थी। आरोप है कि आधा दर्जन की संख्या में आए आरोपियों ने बड़ी बहन को बलपूर्वक उठा लिया। जब छोटी बहन ने शोर मचाया और विरोध किया तो आरोपियों ने उसे लात मारकर गिरा दिया और धमकी दी कि “अगर थाने गई तो जान से मार देंगे”। पिता के अनुसार, छोटी बेटी किसी तरह घर भागकर आई और पूरी घटना बताई। जब तक परिजन भट्ठे की ओर पहुंचे, तब तक आरोपी लड़की को लेकर फरार हो चुके थे। अभी तक लड़की का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर नाबालिग लड़की के अपहरण एवं धमकी देने का मुकदमा दर्ज करने तथा तत्काल बरामदगी की मांग की है। इस बाबत मुबारकपुर थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिली है एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला अपहरण से जुड़ा हुआ नहीं प्रतीत हो रहा है, जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)