आजमगढ़ : पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Youth India Times
By -
0

पंप कर्मियों की त्वरित सूझबूझ से आग पर पाया गया काबू, टला बड़ा हादसा
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात्रि करीब 9 बजे अज्ञात कारणों से एक ट्रक में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पंप कर्मियों की त्वरित सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर निवासी दिव्यांश द्विवेदी का ट्रक बिहार बालू लादने जा रहा था। चालक शैलेश यादव ने आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग पर स्थित बैठौली पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा कर पास के ढाबे पर भोजन करने चला गया। इसी दौरान ट्रक के केबिन में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही पेट्रोल पंप कर्मियों और स्थानीय लोगों ने फायर सिलेंडर व पानी की मदद से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। सूचना मिलते ही दमकल टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। हालांकि, ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या कोई अन्य तकनीकी खराबी बताया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। घटना से पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)