आजमगढ़ : पत्नी और प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ा, मचा हंगामा

Youth India Times
By -
0

रात के सन्नाटे में उजागर हुई अनैतिक संबंधों की सच्चाई, कोतवाली में चली पंचायत
एक दूसरे से अलग रहने की जिद पर अड़े रहे पति-पत्नी, पुलिस ने कोर्ट जाने की दी सलाह
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव में शनिवार की रात को एक सनसनीखेज घटना ने सनसनी पैदा कर दी। लगभग 11 बजे के आसपास, गांव के ही निवासी अपनी कथित प्रेमिका के घर पर चुपके से प्रवेश किया। यह प्रेमिका एक विवाहित महिला है, जिसकी शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी। दुर्भाग्य से, इस दौरान सतर्क परिजनों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्से से भरे परिजनों ने तुरंत इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद प्रेमि और प्रेमिका दोनों को जीयनपुर कोतवाली ले जाया गया। प्रेमिका के तीन नाबालिग बच्चे हैं, जो इस पारिवारिक तनाव के बीच सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। बताया जाता है कि पति, जो आजीविका के लिए दूसरे प्रांत में मजदूरी करता है, एक दिन पूर्व ही अपने भाई के साथ गांव लौटा था। उनकी अनुपस्थिति में ही यह प्रेम प्रसंग फल-फूल रहा था, जो अब खुलकर सामने आ गया है।
जीयनपुर कोतवाली पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के बीच लंबी चर्चा चली, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। पति-पत्नी दोनों एक दूसरे के साथ रहने को राजी नहीं हुए। दोनों ने अलग होने की जिद ठान ली, जिससे मामला और उलझ गया। कोतवाली प्रभारी अजय सिंह यादव ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पारिवारिक कलह को देखते हुए उन्होंने सख्त कदम उठाया। उन्होंने निर्देश दिया कि मामला पारिवारिक न्यायालय में वाद दाखिल कर सुलझाया जाए, जहां न्यायिक प्रक्रिया के तहत उचित फैसला हो सके। इसी क्रम में, शांति भंग करने के आरोप में प्रेमि और प्रेमिका दोनों के खिलाफ चालान कर दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)