आज़मगढ़: खेत में करंट लगने से चाची-भतीजे की दर्दनाक मौत

Youth India Times
By -
0

 




इलेक्ट्रिक फेंस में 11 हज़ार वोल्ट की लाइन जोड़ने का आरोप, फावड़ा फंसने से हुई घटना
आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
आज़मगढ़। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के डिहवा तरौधी गांव में बुधवार सुबह खेत में आलू की बुआई के दौरान करंट लगने से 18 वर्षीय धीरज और उनकी 40 वर्षीय चाची रजनी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
जानकारी के अनुसार, धीरज अपने चाची रजनी के साथ खेत में काम कर रहे थे। पास के खेत में लालमुनि नामक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक फेंस लगाई थी, जिसमें बैटरी की जगह 11 हज़ार वोल्ट की सीधी लाइन जोड़ी गई थी। काम के दौरान धीरज का फावड़ा फेंस के तारों में फंस गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रजनी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट का शिकार हो गईं। परिजन रजनी को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों ने शवों को आरोपी के घर के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर तीन थानों की पुलिस, सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)