दिन में दी धमकी, शाम होते ही कर दिया कत्ल

Youth India Times
By -
0

 




जानिए भाजपा नेता के भतीजे की हत्या की पूरी कहानी
मुरादाबाद। शहर के कटघर क्षेत्र में छोटा छत्ता मोहल्ले में मंगलवार शाम सात बजे 12वीं के छात्र ठाकुर विनायक सिंह (17) की पड़ोसियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। विनायक ने पड़ोसी फूले कौशिक के नशे में गाली-गलौज करने का विरोध किया था, जिसके बाद फूले, उसके पिता मनोज शर्मा, चाचा अनिल कौशिक और भाई आनंद कौशिक ने मिलकर उस पर हमला किया। इस दौरान विनायक के पेट में चाकू मारा गया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिजन उसे कॉसमॉस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनायक के चाचा अनुराग सिंह भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की हैं।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर फूले ने नशे की हालत में विनायक के बड़े भाई अभिषेक सिंह के साथ बाइक टकराने को लेकर विवाद किया था। इस दौरान उसने अभिषेक को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी। लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ, लेकिन शाम को फूले फिर से विनायक के घर के बाहर गाली-गलौज करने लगा। विनायक के विरोध करने पर फूले और उसके परिजनों ने उसे घेरकर पिटाई की और चाकू से हमला कर दिया। अभिषेक के साथ भी मारपीट की गई। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
विनायक के परिवार में माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। वह डिप्टी जगन्नाथ सिंह सरस्वती शिशु मंदिर में 12वीं का छात्र था और दिवाली की तैयारियों में जुटा था। इस घटना ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)