आजमगढ़: DIG और SP ने किया मिशन शक्ति केंद्रों का निरीक्षण

Youth India Times
By -
0

 



पैदल गस्त कर महिलाओं को किया जागरूक, अधिकारों के बारे में दी जानकारी
आजमगढ़। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आज पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) आजमगढ़ परिक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक (SP) आजमगढ़ ने थाना कोतवाली और महिला थाना स्थित मिशन शक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान DIG ने केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद DIG और SP ने क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, महिला थाना और कोतवाली पुलिस के साथ कोतवाली से पहाड़पुर तक पैदल गस्त की। गस्त के दौरान रास्ते में मिली महिलाओं से पुलिस अधिकारियों और महिला पुलिस कर्मियों ने बातचीत की और उन्हें मिशन शक्ति अभियान के तहत सुरक्षा, जागरूकता और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम और गश्त जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)