आजमगढ़ : बीएसए के निरीक्षण के बाद विद्यालय में मचा हड़कंप

Youth India Times
By -
0

 



प्रधानाध्यापिका पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार, पांच को कारण बताओ नोटिस
आजमगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने सोमवार सुबह 9:30 बजे जहानागंज ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल धरवारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई खामियां और शिक्षकों की लापरवाही सामने आई, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। स्कूल में कुल 449 बच्चों का नामांकन है, लेकिन निरीक्षण के समय मात्र 215 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। 18 कर्मचारियों के स्टाफ में से 5 कर्मचारी बिना किसी स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित थे। अनुपस्थित कर्मचारियों में इंदिरा सिंह (सहायक अध्यापिका), रूचि सिंह (सहायक अध्यापिका), कुसुमलता सिंह (शिक्षा मित्र), उषा यादव (अनुदेशक) शामिल हैं। इसके अलावा, अनुदेशक अनूप सिंह 19 जून 2025 से लगातार अनुपस्थित हैं, और इस पर प्रधानाध्यापिका द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने को बीएसए ने उनकी संलिप्तता का संकेत माना।
बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि 28 अगस्त को जहानागंज ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद, स्कूल में बुनियादी सुधार जैसे बच्चों को होमवर्क देना, कॉपियों की जांच करना, और टाइम मोशन का पालन नहीं हो रहा है। पिछले सत्र की तुलना में 75 बच्चों का नामांकन भी कम हुआ है, जो स्थिति को और चिंताजनक बनाता है। इन सभी कमियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीएसए ने सभी संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जवाब संतोष जनक नहीं पाया गया, तो कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)