आजमगढ़: किशोर के पानी में डूबने की मौत का वीडियो वायरल, सामने खड़े थे दोस्त

Youth India Times
By -
0

 



परिजनों का दावा: जानबूझकर धक्का देकर की गई हत्या, एएसपी ने दिए जांच के आदेश
आजमगढ़। जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के लखराव पोखरे में 17 सितंबर 2025 को नहाने के दौरान किशोर दीपक गोंड की डूबकर मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक की बहन पम्मी गोंड ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दीपक के तीन दोस्तों आयुष्य ठठेर, अमन ठठेर और लिटिन चौरसियापर जानबूझकर धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पम्मी का कहना है कि आरोपियों ने दीपक को नहाने के बहाने पोखरे पर ले जाकर पानी में धक्का दे दिया। जब दीपक गहरे पानी में डूबने लगा, तो आरोपी उसे बचाने की बजाय मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों की मदद से दीपक को बाहर निकाला गया, लेकिन क्लिनिक में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना 112 नंबर पर देने और मेहनगर थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनका दावा है कि आरोपियों के दबंग और संपन्न होने के कारण पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। पम्मी गोंड ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज की जाए। वहीं, एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है, जिसमें दीपक के गहरे पानी में चले जाने की बात सामने आई है। फुटेज में यह भी दिखा कि उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। मामले की गहन जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)