आजमगढ़ जिले के इस ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर मडराया खतरा

Youth India Times
By -
0


जिलाधिकारी ने विश्वास पर खरा उतरने के लिए तय की 4 अक्टूबर की तारीख
क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के लिए सुप्रीम कोर्ट से लाया गया आदेश
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के हरैया क्षेत्र पंचायत के प्रमुख संदीप पटेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 4 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में पत्र जारी कर उपजिलाधिकारी सगड़ी श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर विचार और मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित की है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। इस मांग के बाद प्रस्ताव पर अमल न होने पर सुनील कुमार ने उच्च न्यायालय में अपील की। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जिलाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव की तारीख तय की। प्रस्ताव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)