आजमगढ़: गैंगस्टर रवि नोना की अवैध संपत्ति कुर्क, बोलेरो वाहन जब्त

Youth India Times
By -
0

 




रवि नोना के खिलाफ आजमगढ़ सहित पांच जनपदों में 35 गंभीर मामले हैं दर्ज
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पवई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त रवि नोना उर्फ रवि लोना की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति, एक सेकेंड हैंड बोलेरो वाहन को कुर्क किया गया। इस वाहन की अनुमानित कीमत 1,36,000 रुपये है।
पुलिस के अनुसार, रवि नोना पुत्र रतिलाल, निवासी शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर, अपने गैंग के साथ मिलकर चोरी, छिनैती, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 35 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त ने अपराध से कमाए गए धन से अपनी पत्नी के नाम पर वर्ष 2020 में उक्त बोलेरो वाहन खरीदा था।
जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़, रविंद्र कुमार के आदेश पर 8 सितंबर 2025 को कुर्की का आदेश जारी हुआ था। इसके अनुपालन में थाना प्रभारी पवई प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज 22 सितंबर 2025 को उक्त वाहन को नियमानुसार जब्त किया। कुर्की के दौरान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक लाल बहादुर बिन्द, हेड कांस्टेबल मंजीत ठाकुर, कांस्टेबल राकेश कुमार गौड़ II, कांस्टेबल अशफाक अंसारी, कांस्टेबल अनुराग यादव उपस्थित थे। रवि नोना के खिलाफ आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, वाराणसी और जौनपुर के विभिन्न थानों में चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में 35 मुकदमे दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)