आजमगढ़ : अपनी ही सरकार में भाजपा नेता ने लगाई जान की सुरक्षा की गुहार

Youth India Times
By -
0

 




डीआईजी को ज्ञापन सौंप सुनाई आपबीती, प्राण घातक हमले का भी किया जिक्र
दी चेतावनी नहीं हुई सुनवाई तो जाएंगे मुख्यमंत्री दरबार
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री और किसान नेता महेंद्र मौर्य ने अपने ऊपर हुए प्राणघातक हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को डीआईजी को पत्रक सौंपा। उन्होंने जानमाल की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से हस्तक्षेप की अपील की।
पत्रक में महेंद्र मौर्य ने बताया कि 28 अगस्त 2025 की रात को बौरहवा बाबा मंदिर से घर लौटते समय निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास उन पर प्राणघातक हमला हुआ, जिसमें वह घायल हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी और अगले दिन 29 अगस्त को सिधारी थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की। हालांकि, सिधारी पुलिस ने उनका मेडिकल कराया, लेकिन अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
मौर्य ने डीआईजी से सिधारी थाने को मुकदमा दर्ज करने और घटनास्थल पर अपराधियों के नेटवर्क की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्ती का दावा करती है, लेकिन आजमगढ़ में पुलिस की उदासीनता सरकार की छवि को धूमिल कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले को वह केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तक ले जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे।
मौर्य ने जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि कई भाजपा नेताओं के साथ अपराध की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस का ढुलमुल रवैया चिंताजनक है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की ताकि अपराधियों में कानून का भय स्थापित हो।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)