आजमगढ़। लालगंज विकास खंड क्षेत्र के सीकरौरा, तिरौली सहित कई स्थानों पर गणपति बप्पा की भव्य मूर्ति स्थापना के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बच्चों में अपार उत्साह देखा गया।
मूर्ति स्थापना समारोह की शुरुआत विधिवत पूजन और गणपति अथर्वशीर्ष के मंत्रोच्चार के साथ हुई। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने बप्पा की आरती कर मंगल कामनाएँ कीं। पूरे क्षेत्र को आकर्षक रोशनी, फूलों और पारंपरिक सजावट से सजाया गया, जिसने उत्सव की रौनक को और बढ़ा दिया।
ढोल-ताशों की गूंज, लड्डुओं की मिठास और 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। स्थानीय निवासी भानु प्रताप सिंह ने कहा, "हर साल की तरह इस बार भी पूरे मोहल्ले में एकजुटता और उत्साह देखने को मिला। गणपति बप्पा सभी के जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाएँ।"




