एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव छितौनी के पास सोमवार सुबह एक 24 वर्षीय महिला आकांक्षा का शव हाईवे के सर्विस रोड पर खून से लथपथ अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। मृतका के भाई मोरध्वज ने बहनोई पंकज कुमार पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
मोरध्वज, जो गांव फरीदा गोकुल (थाना एका) के निवासी हैं, ने बताया कि 2019 में उनकी बहन आकांक्षा का विवाह कोतवाली देहात के गांव फरीदा निवासी पंकज कुमार के साथ हुआ था। सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि आकांक्षा का शव छितौनी के पास हाईवे के सर्विस रोड पर पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर शव पर चोट के निशान देखकर मोरध्वज ने दावा किया कि यह सड़क हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंकज ने अपनी बहन की हत्या कर शव को सड़क पर डाल दिया ताकि इसे हादसा दिखाया जा सके।
मोरध्वज ने बताया कि पंकज शादी समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में डीजे लगाने का काम करता है और उसका एक अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध है, जो विवाह से पहले से चला आ रहा है। रविवार को गांव में एक कार्यक्रम में पंकज डीजे लगाने गया था, जहां उक्त महिला भी मौजूद थी। आकांक्षा को इसकी जानकारी होने पर वह भी वहां पहुंच गई। इसके बाद पंकज ने आकांक्षा के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। मोरध्वज का आरोप है कि इसके बाद पंकज ने आकांक्षा की हत्या कर शव को हाईवे पर फेंक दिया। मोरध्वज ने यह भी बताया कि पंकज ने डीजे के लिए दो लोडर वाहन खरीदे थे, जिनमें से एक का पंजीकरण उसी महिला के नाम पर कराया गया था। उन्होंने दावा किया कि पंकज ने पहले भी आकांक्षा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ सदर संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



