आजमगढ। नगर पंचायत जहानागंज के बाजार क्षेत्र में उत्तर मोहल्ला स्थित डायमंड क्लब द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब शाम को चल रही आरती के दौरान कथित तौर पर तीन-चार पत्थर फेंके गए। डायमंड क्लब के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पत्थर पास के क्षेत्र से आए, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी।
हालांकि, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह ने आधिकारिक बयान जारी कर पत्थरबाजी की खबर को असत्य और निराधार बताया। उन्होंने कहा, "थाना जहानागंज क्षेत्रांतर्गत दुर्गा पूजा पंडाल पर पत्थर फेंके जाने की बात पूरी तरह गलत है। जनपद के सभी पूजा पंडालों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।"
पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।



