आज़मगढ़ : डॉक्टर अंबेडकर के काफी करीबी रहे शिवदयाल सिंह चौरसिया : हवलदार

Youth India Times
By -
0

 




राज्यसभा सदस्य रहते हुए उन्होंने दबे कुचले की आवाज को सदन में उठाया : इं. सुनील यादव
आजमगढ़। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर अंबेडकर के करीबी शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसपी एमपी राजभर ने कहा कि चौरसिया जी डॉक्टर अंबेडकर के मानवतावादी विचारों से ओतप्रोत होने के कारण उनके साथ रहकर सामाजिक परिवर्तन का कार्य किया। साइमन कमीशन के सामने वंचितों, शोषितों की बात रखने का काम किया। काका कालेलकर आयोग के सदस्य थे बाद में पिछड़ों को संविधान की धारा 340 उत्तर प्रदेश में आरक्षण के प्रावधान मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू कराने के लिए संघर्ष किया।
समाज सेवी उद्यमी इंजीनियर सुनील यादव ने कहा कि शिवदयाल सिंह चौरसिया हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के तथा सन् 74 से 80 तक राज्यसभा के सदस्य रहते हुए उन्होंने डिप्रेस क्लास, (बैकवर्ड) की आवाज को उठाया।
जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि शिवदयाल सिंह चौरसिया के द्वारा आजादी व उसके बाद में वंचितों, शोषितों, पिछड़ो की आवाज उठाने वाले अग्रणी नेताओं में से थे।
पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर उनके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताएं। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव ,बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, बाबा साहब वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अनिल भारती, अरबिंद कुमार, हंसराज, नरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)