खेल का भी जीवन में बहुत महत्व : रमाकांत वर्मा, प्रबंधक
आजमगढ़। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन के क्रम में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा के कैंपस में सुबह 10 से आयोजित की गई. जिसका उदघाटन दिनेश सिंह, तेज प्रताप यादव और विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. जिसमें तीन टीमों ने प्रतिभाग किया. अंडर 14 वर्ष के आयु में बालक वर्ग से किसान मजदूर इंटर कॉलेज ओरा से अरमान प्रथम, कंपोजिट विद्यालय हरैया से मोहम्मद मसूद द्वितीय, प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ से आदर्श तिवारी तृतीय स्थान पर रहे. इसी आयु वर्ग में बालिका वर्ग से प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ से अभिज्ञ राय प्रथम, इसी विद्यालय से अफीफा ने द्वितीय और तृतीय स्थान इसी विद्यालय से अदिति सिंह ने प्राप्त किया. इसी क्रम में अंडर 17 वर्ष की कम आयु में बालक वर्ग से किसान मजदूर इंटर कॉलेज ओरा आजमगढ़ से विश्वजीत प्रजापति प्रथम, इसी विद्यालय से अहरार अहमद द्वितीय स्थान पर एवं प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ से आदित्य वर्मा तृतीय स्थान पर रहे. इसी आयु वर्ग में बालिका वर्ग से प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ की दिशा गुप्ता प्रथम स्थान पर रही.अंडर 19 आयु वर्ग में प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ से आयुष मौर्य प्रथम, आदित्य गुप्ता द्वितीय एवं सौरव यादव तृतीय स्थान पर रहे. जज के रूप में तेज प्रताप यादव और दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से अपना निर्णय दिया.इस प्रतियोगिता के समाप्ति पर विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए उनको हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल का भी जीवन में बहुत महत्व है.




