आजमगढ़। मेंहनगर रोड गोकुलपुर ऊंचा गांव स्थित SNRD पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक शिवम तिवारी व प्रधानाचार्य शुभम तिवारी के द्वारा कृष्ण जी व राधा जी की आरती से हुआ। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने कृष्ण की बाल छवि सबका मन मोह रही थी वही विभिन्न कक्षा के छात्राओं ने "ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुनाओ ना " एवं "राधिका गोरी से बिरज की छोरी से मैया करा दे मेरा ब्याह" गीत नृत्य प्रस्तुत किया। पूरे प्रांगण में कहीं कृष्ण का प्रेम झलक रहा था तो कहीं यशोदा का प्यार उमड़ कर सामने आ रहा था। विद्यालय में बच्चों द्वारा कहीं मोर पंख तो कहीं बांसुरी साथ ही कृष्ण कन्हैया के बाल रूपी चित्र जिसको विद्यालय में विशेष रूप से तैयार किया गया।
विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया बच्चों के अंदर भक्ति का संचार एवं उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व छठी तक मनाया जाता है सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से विद्यालय की अध्यापिका सीमा सिंह, प्रीति गोंड, ललिता, सरिता यादव, रेणु, सरिता तिवारी, रोहित सिंह, महेंद्र, विशाल, ओपी, आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।










