ब्यूटीशियन की फांसी पर लटकी लाश, लिव-इन पार्टनर पर हत्या का आरोप

Youth India Times
By -
0

 










लिव-इन रिलेशन में धोखे की कहानी, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ। झांसी के सदर थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा गांव में 38 वर्षीय ब्यूटीशियन मीनू प्रजापति की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने उसके लिव-इन पार्टनर इरफान पर हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। मीनू मूल रूप से गुमनावारा की रहने वाली थी और नंदनपुरा में ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। परिजनों के अनुसार, मीनू की मुलाकात इरफान से उसकी सहेली के जरिए हुई थी, जो बाद में प्यार और फिर लिव-इन रिलेशन में बदल गई। मीनू का पहले विवाह हो चुका था, लेकिन छह महीने में ही तलाक के बाद वह अपने मायके भगवंतपुरा में रह रही थी। करीब दस साल से इरफान का उसके घर आना-जाना था। परिजनों का आरोप है कि इरफान ने मीनू को शादी का झांसा देकर धोखा दिया, जबकि वह पहले से शादीशुदा था और हाल ही में उसने दूसरी शादी भी की थी।
परिजनों का कहना है कि इरफान की दूसरी शादी की खबर से मीनू गहरे सदमे में थी, जिसके चलते तनाव और झगड़े बढ़ गए थे। रविवार को मीनू का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई और जीजा ने दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है और इरफान ने सबूत छिपाने के लिए शव को फंदे पर लटकाया। मृतका के भाई ने बताया कि कुछ लोग बिना पुलिस कार्रवाई के शव को जलाने का दबाव बना रहे थे, जिससे परिवार का शक और गहरा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारण का पता चलेगा। परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक इरफान पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, वे चुप नहीं बैठेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)