आजमगढ़ : नकली उत्पादों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर धोखाधड़ी

Youth India Times
By -
0









पतंजलि, फ्रीडम और हार्पिक के नकली उत्पाद जब्त, कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, एक आरोपी हिरासत में
आजमगढ़। जनपद के सरायमीर क्षेत्र में त्योहारों के मद्देनजर ब्रांडेड कंपनियों रैकेट बेंकाइजर लिमिटेड, पतंजलि फूड लिमिटेड और फ्रीडम आॅयल कंपनी के अधिकारियों के साथ थाना सरायमीर पुलिस ने कदन पट्टी में दो दिन पूर्व एक घर पर छापा मारकर नकली उत्पादों की फैक्ट्री का पदार्फाश किया। छापा के दौरान भारी मात्रा में नकली हार्पिक टॉयलेट क्लीनर, पतंजलि और फ्रीडम ब्रांड के सरसों तेल की बोतलें, खाली बोतलें, स्टीकर और लूज केमिकल जब्त किए गए। जांच में पाया गया कि लूज सरसों तेल और केमिकल को ब्रांडेड बोतलों में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था।
छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद आरोपी सन्नी गौड, निवासी कदन पट्टी, सरायमीर, ने नकली उत्पाद बनाने की बात कबूल की। फैक्ट्री में कोई खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण नहीं मिला। जब्त सामान में 480 भरी और 120 खाली हार्पिक बोतलें, 2248 स्टीकर, दो टीन लूज हार्पिक केमिकल, 80 फ्रीडम और 82 पतंजलि तेल की भरी बोतलें, 210 खाली बोतलें, 46 ढक्कन, 15 लीटर लूज तेल, और 850 पतंजलि व 1652 फ्रीडम स्टीकर शामिल हैं। जब्त सामान का मूल्य लगभग 50,000 रुपये आंका गया है। कंपनी के जांच अधिकारी नीरज गौड की तहरीर पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)