आजमगढ़: शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी के बेटे ने लगाई फांसी

Youth India Times
By -
0

 





बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों ने रात में ही कर दिया अंतिम संस्कार
परिजनों की चुप्पी और पुलिस की अनभिज्ञता के चलते घटना बनी रहस्यमय
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के मातवरगंज निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी सुजीत सेठ के 17 वर्षीय बेटे सोजल सेठ ने शुक्रवार की रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सुजीत सेठ कन्हैया मोबाइल सेंटर के मालिक हैं और उनके तीन बेटों में सोजल दूसरे नंबर का था। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
घटना उस समय हुई जब सोजल घर में अकेला था। परिजन मामा के घर मडियाहूं गए थे। जाते समय सोजल ने ही अपनी मां का सामान गाड़ी में रखा था। परिजनों के जाने के बाद सोजल ने यह आत्मघाती कदम उठाया। आसपास के लोगों को घटना की सूचना मिली, जिन्होंने उसे फंदे से उतारकर तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही देर रात परिजन मडियाहूं से आजमगढ़ पहुंचे और उसी रात सोजल का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं, लेकिन परिजनों की चुप्पी और पुलिस की अनभिज्ञता के चलते मामला रहस्यमय बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के बीच प्रेम प्रसंग को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है, जबकि कुछ लोग इसके पीछे अन्य कारणों की चर्चा कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)