शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एन्कलेव कॉलोनी में बुधवार सुबह एक दिल झकझोर देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर और उनकी पत्नी शिवांगी ने अपने चार साल के मासूम बेटे को जहर देने के बाद खुद भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, सुबह कॉलोनी वासियों ने इस त्रासदी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मासूम का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला, जबकि दंपती के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके हुए थे। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी और सीओ ने छानबीन की। प्रारंभिक जांच में कारोबारी के फोन में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण बताया गया है।
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग इस त्रासदी से स्तब्ध हैं और परिवार की आर्थिक परेशानियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं।





