आजमगढ़ : लालगंज के कन्या पाठशाला गली में गणेश पंडाल स्थापित करने और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच तीखा विवाद हो गया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब पुलिस ने पंडाल लगाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लालगंज पुलिस चौकी का घेराव कर लिया। हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कन्या पाठशाला गली में गणेश प्रतिमा स्थापित करने और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। एक पक्ष का कहना था कि पंडाल और डीजे से क्षेत्र में शांति भंग हो सकती है, जबकि दूसरा पक्ष इसे अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का हिस्सा मान रहा था। पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए पंडाल लगाने पर रोक लगा दी, जिससे ग्रामीण और भड़क गए।
पुलिस के इस फैसले से नाराज ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में लालगंज पुलिस चौकी का घेराव कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने चौकी प्रभारी पर पक्षपात और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए। स्थिति तनावपूर्ण हो गई, और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही कोतवाल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत करने का प्रयास किया। समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया और गणेश प्रतिमा को उचित स्थान पर स्थापित करवाया गया। कोतवाल के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी, और विवाद का शांतिपूर्ण समाधान हो सका।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को शुरू में मामले को संवेदनशीलता से संभालना चाहिए था। वहीं, पुलिस का कहना है कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में शांति बनाए रखना था। इस घटना के बाद प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।





