दिल दहलाने वाला हत्याकांड, पूर्व प्रधान ने प्रेमिका को 7 टुकड़ों में काटा

Youth India Times
By -
0

 










तीन बोरियों में भर कर शव को कुएं और बाकी नदी में फेंका, घटना में साथियों ने दिया साथ
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पूर्व प्रधान संजय पटेल ने अपनी प्रेमिका रचना यादव (35) की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को 7 टुकड़ों में काटकर कुएं व नदी में फेंक दिया। इस जघन्य अपराध में संजय के भतीजे संदीप पटेल और साथी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार भी शामिल थे।
13 अगस्त को टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में एक कुएं से दो बोरियां मिलीं, जिनमें रचना के धड़ के हिस्से थे। बाद में कुएं से एक हाथ भी बरामद हुआ, लेकिन सिर और पैर गायब होने से शव की शिनाख्त में मुश्किल हुई। पुलिस ने 18 टीमों के साथ तफ्तीश शुरू की और शव की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली रचना यादव के रूप में हुई। रचना के भाई ने शव की पुष्टि की और बताया कि संजय ने उसे फोन पर कहा था, “तेरी बहन को मार डाला है।”
जांच में खुलासा हुआ कि रचना की दो शादियां हो चुकी थीं और दूसरी शादी के बाद वह कई विवादों में फंसी थी। पिछले दो साल से उसका संजय पटेल के साथ प्रेम संबंध था। रचना शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर संजय ने हत्या की साजिश रची। 9 अगस्त को संजय, संदीप और प्रदीप ने रचना को कार में घुमाने के बहाने ले गए और उसी दौरान गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को 7 टुकड़ों में काटकर तीन बोरियों में भरा गया, जिनमें से कुछ हिस्से कुएं में और बाकी लखेरी नदी में फेंके गए।
पुलिस ने बुधवार को संजय और संदीप को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर नदी से सिर और अन्य अंग बरामद किए गए। दोनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी प्रदीप फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग स्तब्ध हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)