गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी बेटे अभय ने अपनी मां जमुनी देवी (65), पिता शिवराम यादव (70) और बहन कुसुम (35) को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह अभय का अपने परिवार वालों के साथ जमीन को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान गुस्से में आकर अभय ने कुल्हाड़ी से मां, पिता और बहन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर लहूलुहान कर दिया गया। पड़ोसियों की चीख-पुकार सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी और आरोपी अभय मौके से फरार हो गया।
जांच में सामने आया कि शिवराम यादव ने एक महीने पहले अपनी बेटी कुसुम को 15 बिस्वा जमीन दी थी, जिससे अभय नाराज था। शिवराम के पास कुल तीन बीघा जमीन थी। पड़ोसियों के मुताबिक, कुसुम की शादी 15 साल पहले हुई थी, लेकिन पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद वह मायके में ही रह रही थी। आठ साल पहले उसकी दूसरी शादी हुई, लेकिन वह फिर से मायके लौट आई। अभय को बहन का मायके में रहना और जमीन का हिस्सा मिलना पसंद नहीं था, जिसके चलते परिवार में आए दिन विवाद होता था।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सिंगर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस आरोपी अभय की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है। इस तिहरे हत्याकांड से डिलिया गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि अभय अपने पिता के जमीन देने के फैसले से बेहद नाराज था, और रविवार सुबह हुए विवाद ने इस भयावह घटना को अंजाम दे दिया।







