सिपाही की पत्नी ने फंदे से लटककर दी जान

Youth India Times
By -
0






पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, इंस्टाग्राम में अपलोड किया वीडियो
लखनऊ। राजधानी के बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही अनुराग की पत्नी सौम्या उर्फ किरन सिंह ने दुपट्टे से पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले सौम्या ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने सिपाही पति द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार, सिपाही अनुराग बाना गांव में लालता सिंह के मकान में किराए के कमरे में पत्नी के साथ रहता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम दोपहर करीब 1:00 बजे मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को बुलाया गया है और मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)