आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव के समीप शारदा सहायक खंड 32 की उप शाखा फरिहा माइनर में पिछले 8 महीनों से पानी की आपूर्ति ठप है। 14 किलोमीटर लंबी इस नहर पर सैकड़ों गांवों के किसानों की आजीविका निर्भर है। स्थानीय किसानों का आरोप है कि नहर विभाग की मनमानी के चलते उनकी फसलें सूख रही हैं और खेती का काम पूरी तरह ठप है।
किसानों ने बताया कि विभाग ने सरकार की मंशा के खिलाफ मेन गेट पर वेल्डिंग तक करवा दी, ताकि फरिहा माइनर में पानी न पहुंच सके। इस संबंध में नहर विभाग के एसडीओ अनिरुद्ध वर्मा से बात करने पर उन्होंने दावा किया कि किसानों की मनमानी के कारण गेट बंद करना पड़ा, जिसके लिए वेल्डिंग कराई गई। हालांकि, वेल्डिंग के लिए कोई आधिकारिक आदेश होने के सवाल पर वह चुप्पी साध गए। किसानों ने एसडीओ के इस बयान को निराधार करार दिया है।
क्षेत्रीय किसानों में नहर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि फरिहा माइनर में पानी न आने से एक भी किसान धान की रोपाई नहीं कर सका है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। इस मुद्दे पर जिलाधिकारी (डीएम) ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फरिहा माइनर में पानी की आपूर्ति बहाल की जाएगी।







