मऊ में सपा नेता शिवपाल यादव ने दी स्व. लीलावती यादव को श्रद्धांजलि

Youth India Times
By -
0

 







बिजली समस्या और मऊ उपचुनाव पर सरकार को लिया आड़े हाथों
उपचुनाव में ओमप्रकाश राजभर को जवाब देगी जनता : शिवपाल
मऊ : मऊ जिले के चिरैयाकोट नगर पंचायत के चेयरमैन राम प्रताप यादव के आवास पर शुक्रवार, 25 जुलाई को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपने काफिले के साथ पहुंचे। उन्होंने चिरैयाकोट नगर पंचायत की प्रथम चेयरमैन स्व. लीलावती यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 77 वर्षीय लीलावती यादव का 9 जून 2025 को अस्वस्थता के कारण उपचार के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था। अपनी व्यस्तताओं के चलते पहले न आ पाने के कारण शिवपाल यादव ने शुक्रवार को चेयरमैन के आवास पर पहुंचकर उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की बिजली समस्या को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जब प्रदेश में बिजली उत्पादन की क्षमता बहुत कम थी, तब सपा सरकार ने 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की थी। लेकिन वर्तमान सरकार में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। किसान, व्यापारी, छात्र और आम जनता बिजली कटौती से बेहाल है।" उन्होंने सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि यह सरकार जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रही है।
मऊ सदर विधानसभा सीट पर संभावित उपचुनाव को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने स्पष्ट किया कि प्रत्याशी चयन का फैसला सपा की राष्ट्रीय चयन कमेटी करेगी। मऊ सीट पर अंसारी परिवार के किसी सदस्य को टिकट देने की अटकलों पर उन्होंने कहा, "यह तय करना राष्ट्रीय कमेटी का काम है कि मऊ से सपा का प्रत्याशी कौन होगा।" सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयानों पर तंज कसते हुए शिवपाल ने कहा, "ओमप्रकाश राजभर को इसका जवाब जनता उपचुनाव में देगी।" शिवपाल ने धर्म और संविधान को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी सभी धर्मों और वर्गों का सम्मान करती है। हमारे देश का संविधान भी सभी धर्मों के सम्मान की बात करता है। हमारी पार्टी हमेशा से संविधान के मूल्यों को मजबूत करने के लिए काम करती रही है।"
इस अवसर पर सपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आजमगढ़ जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, मऊ जिला अध्यक्ष दुधनाथ यादव, सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव सुनीता सिंह, मुहम्मदाबाद गोहना विधायक राजेंद्र कुमार, घोसी विधायक सुधाकर सिंह, गाजीपुर विधायक जय किशुन साहू, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव 'करैली', पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य राम जतन राजभर, अल्ताफ अंसारी, आबीद अख्तर, सुजीत सिंह, साधु यादव, शरद यादव, वामिक खान, विवेक सिंह, राधेश्याम भारती, करंडा प्रमुख आशीष यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा, बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी इस अवसर पर मौजूद रही, जो स्व. लीलावती यादव को श्रद्धांजलि देने और सपा नेता का स्वागत करने के लिए एकत्र हुई थी।
बतातें चलें कि चिरैयाकोट नगर पंचायत, मऊ जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित है। इस नगर पंचायत का गठन 11 मार्च 2015 को हुआ था और यह 15 वार्डों में विभक्त है। 2011 की जनगणना के अनुसार, इसकी अनुमानित जनसंख्या 23,090 है। स्व. लीलावती यादव चिरैयाकोट की प्रथम चेयरमैन थीं, जिन्होंने 2017 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव जीता था। उन्होंने बसपा प्रत्याशी को 59 मतों से हराकर यह सीट हासिल की थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है, और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)