आजमगढ़ : भाजपा नेता पर पिस्टल के दम पर अपहरण करने का लगाया आरोप

Youth India Times
By -
0

 








वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार, पुलिस की कार्यशैली पर भी उठाई अंगुली
आजमगढ़। जनपद थाना कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज अपहरण और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित श्यामबिहारी पाठक पुत्र स्व. रामअधार पाठक, निवासी ग्राम पठखौली, थाना तहबरपुर, हाल निवासी निराला नगर, कोतवाली, ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित के अनुसार, 23 जुलाई को शाम करीब 7:30 बजे वह ब्रम्हस्थान पुलिस चौकी के पास खड़े थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते पंकज मोहन सोनकर पुत्र मदन राम सोनकर, निवासी हरबंशपुर, थाना सिधारी, अपने चार अन्य साथियों के साथ बिना नंबर प्लेट की सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ी से आए। आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर श्यामबिहारी का अपहरण कर लिया और उन्हें गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए।
पीड़ित का आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस चौकी के दरोगा ने रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे लोग बाल-बाल बचे। इसके बाद श्यामबिहारी को निजामाबाद बाजार में एक आइसक्रीम फैक्ट्री के सामने वाले मकान में करीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया, जहां उनकी पिटाई की गई, मां-बहन की भद्दी गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान उनका मोबाइल भी छीन लिया गया, जो अभी भी आरोपियों के पास है।
रात में आरोपियों ने पीड़ित को फॉर्च्यूनर गाड़ी में शहर में घुमाया और मिशन हॉस्पिटल के सामने एक मंदिर के कमरे में डेढ़ से दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। रात करीब 12 बजे पीड़ित को नशीला पदार्थ खिलाकर डॉ. जावेद के हड्डी अस्पताल के सामने फेंक दिया गया। होश में आने के बाद श्यामबिहारी ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उनकी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। इस बावत भाजपा नेता पंकज मोहन सोनकर से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाये गये आरोप निराधार है, जिस समय की घटना बताई जा रही है उस समय मैं अपनी ननिहाल निजामाबाद में मौजूद था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)