अनिरुद्धाचार्य ने अविवाहित युवतियों पर की अशोभनीय टिप्पणी

Youth India Times
By -
0

 







बार एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाया, दर्ज कराएंगे मुकदमा
मथुरा : वृंदावन के भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा व्यासपीठ से अविवाहित युवतियों पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर मथुरा बार एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को बार की बैठक में महिला अधिवक्ता प्रियदर्शनी मिश्रा ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। इस मुकदमे की पैरवी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव प्रदीप लवानियां करेंगे। प्रियदर्शनी मिश्रा ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि अनिरुद्धाचार्य की टिप्पणी से समाज की अविवाहित युवतियों और महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं। बार एसोसिएशन ने इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ प्रदर्शन करने का भी फैसला किया।
बैठक से पहले अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी श्लोक कुमार से मिला और अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। बैठक में पूजा शर्मा, सौम्या शुक्ला, भावना सैंगर, गुंजन यादव, अनीता राघव, सोनी वर्मा, गौरी अग्रवाल, इंदु चौरसिया, आरती भारद्वाज सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहीं।
वहीं, गौरी गोपाल आश्रम के मीडिया प्रभारी राहुल ने सफाई दी कि अनिरुद्धाचार्य ने पहले ही वीडियो जारी कर स्पष्ट किया है कि उनकी टिप्पणी सभी के लिए नहीं, बल्कि कुछ लड़कियों के लिए थी। उन्होंने कहा कि अनिरुद्धाचार्य मातृ सेवक हैं और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका इरादा नहीं था। बार एसोसिएशन शुक्रवार को प्रदर्शन के साथ-साथ कोर्ट में मुकदमा दायर करेगा। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)