24 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 1 निलंबित

Youth India Times
By -
0

  







एसएसपी के कड़े ऐक्शन के बाद मचा हड़कंप, ड्यूटी में लापरवाही आई सामने
मिर्जापुर। मिर्जापुर के विंध्याचल मंदिर परिसर में बुधवार शाम न्यू वीआईपी गेट के पास दक्षिणा बंटवारे को लेकर दो पुरोहितों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि इस दौरान कैंची से हमले में पुरोहित निवेदित भट्टी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुरोहित उत्तम पांडेय, उत्सव पांडेय और चिरंजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में कैंची से हमले की पुष्टि हुई है।
घटना के बाद SSP सोमेन बर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए। जांच में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई। इसके बाद SSP ने सख्त कदम उठाते हुए विंध्यधाम चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय समेत 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, एक आरक्षी कांताराम को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह, गौरीशंकर चौधरी, राधेश्याम, देवनाथ तिवारी और अन्य आरक्षी शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)