आजमगढ़ में प्रेमिका से मिलने गए युवक की रहस्यमयी मौत

Youth India Times
By -
0

 







गुरुवार की शाम कुछ लोगों के साथ निकला था घर से, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक 30 वर्षीय युवक दीनदयाल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक बिलरियागंज कस्बे का निवासी था। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दीनदयाल गुरुवार शाम को अचानक अपने घर से निकला था। परिजनों का कहना है कि कुछ लोग उसे अपने साथ ले गए थे, जिसके बाद वह लौटा नहीं। रातभर तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह सैदपुर शिवपुर निवासी राजमती देवी के घर से आए एक फोन कॉल ने परिजनों को झकझोर दिया। कॉल में बताया गया कि दीनदयाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और वह गंभीर हालत में है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां दीनदयाल की हालत बेहद नाजुक थी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि दीनदयाल का सैदपुर गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और वह अक्सर उससे मिलने जाता था। आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के चलते उसे बुलाकर मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हुई। बिलरियागंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस राजमती देवी और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)