लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार का दिन योगी सरकार के तीन मंत्रियों के लिए मुसीबत भरा रहा। पिलखुवा में न्याय सामाजिक राज्य मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे में घायल हो गईं, बिजनौर में सहकारिता मंत्री जितेंद्र प्रताप राठौर के काफिले पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा टल गया, जबकि मेरठ में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की एस्कॉर्ट जीप खराब होने से उन्हें बिना सुरक्षा काफिले के रवाना होना पड़ा।
न्याय सामाजिक राज्य मंत्री गुलाब देवी के साथ हादसा एनएच-9 पर छिजारसी चौकी के पास हुआ। दिल्ली से अमरोहा जा रही मंत्री की गाड़ी तब टकराई, जब उनके काफिले से आगे चल रही तीन गाड़ियां अचानक रुक गईं। एस्कॉर्ट गाड़ी उनसे टकराई, जिसके बाद मंत्री की गाड़ी भी एस्कॉर्ट से भिड़ गई। इस हादसे में गुलाब देवी को हल्की चोटें आईं। उनकी गाड़ी सहित तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कोतवाली पुलिस ने उन्हें दूसरी गाड़ी से रामा अस्पताल पहुंचाया।
बिजनौर के नहटौर में सहकारिता मंत्री जितेंद्र प्रताप राठौर के काफिले पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। मंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह और अन्य नेता प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता के निधन पर शोक जताने जा रहे थे। पेड़ पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी की गाड़ी पर गिरा, जिससे उनका बेटा प्रदीप त्यागी मामूली रूप से घायल हो गया। गाड़ी का कांच टूट गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मजदूरों की लापरवाही से बिना सूचना के पेड़ काटने के कारण यह हादसा हुआ। मंत्री की गाड़ी बाल-बाल बच गई।
मेरठ में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु एक कार्यक्रम के लिए सर्किट हाउस पहुंचे। वहां से निकलते समय उनकी एस्कॉर्ट जीप खराब हो गई। पुलिसकर्मियों ने धक्का लगाकर जीप स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मंत्री अपनी गाड़ी में जीप ठीक होने का इंतजार करते रहे। आखिरकार, जब जीप स्टार्ट नहीं हुई, तो वे बिना एस्कॉर्ट के ही रवाना हो गए। इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।







