आजमगढ़। जनपद के सगड़ी तहसील हैदराबाद गांव निवासी राहुल कुमार मिश्रा ने कंधरापुर थानाध्यक्ष को एक शिकायती पत्र सौंपकर जमीन सौदे में 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत में राहुल ने अंशुमान राय, राजेश कुमार त्रिपाठी, रजत यादव, उधम यादव और दो अज्ञात व्यक्तियों पर धोखाधड़ी, विश्वासघात, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
राहुल ने बताया कि उन्होंने जमीन खरीदने के लिए अंशुमान राय और राजेश कुमार त्रिपाठी से संपर्क किया, जिन्होंने खुद को मौजा बिजौरा की आराजी संख्या-0133 (0.623 हेक्टेयर) के मालिकों के प्रतिनिधि के रूप में पेश किया। जमीन की कीमत 20 लाख रुपये तय हुई, जिसके तहत राहुल ने 03 जुलाई 2023 को 5 लाख रुपये नकद और 04 जुलाई 2023 को 15 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किए। आरोपियों ने तीन महीने में रजिस्ट्री का आश्वासन दिया, लेकिन दो साल बीतने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई।
इसके बाद, मई 2025 में राजेश कुमार त्रिपाठी ने जमीन की बढ़ी कीमत के नाम पर 9.5 लाख रुपये और स्टांप व अन्य खर्चों के लिए 2.5 लाख रुपये अतिरिक्त लिए। कुल 32 लाख रुपये देने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं हुई। बीते 22 जून को जब राहुल ने रजिस्ट्री या राशि वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। राहुल ने थाना अध्यक्ष से आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अंशुमान राय पुत्र हेमचन्द राय निवासी शहर कोतवाली, रजत यादव, उधम यादव पुत्रगण बालेदीन यादव निवासी देवपार थाना कंधरापुर, राजेश कुमार त्रिपाठी पुत्र डा० भाष्कर त्रिपाठी साकिन टेकमलपुर, विषहम सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







