पत्नी ने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर पति का सिर काटा

Youth India Times
By -
0

 







लाश सिटी ड्रेन में फेंकी, पुलिस ने शीबा और फरमान को किया गिरफ्तार
उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। गंगाघाट के अखलाक नगर निवासी इमरान खां उर्फ काले की सिर कटी लाश सिटी ड्रेन में मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। इमरान की हत्या उसकी पत्नी शीबा ने अपने प्रेमी फरमान उर्फ चुन्ना और उसके दोस्त रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने बुधवार को शीबा और फरमान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि रफीक अभी फरार है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह कंचनखेड़ा के पास सिटी ड्रेन के कीचड़ में इमरान की सिर कटी लाश मिली थी। जांच में पता चला कि शीबा का फरमान के साथ तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। फरमान और रफीक 25 दिन पहले सऊदी अरब से लौटे थे। इमरान, जो ई-रिक्शा चलाता था और नशे का आदी था, अपनी पत्नी की ख्वाहिशें पूरी नहीं कर पा रहा था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
शीबा ने फरमान को यह बात बताई। जब इमरान को उनके रिश्ते की जानकारी हुई, उसने शीबा की पिटाई की और उस पर बंदिशें लगा दीं। इससे नाराज शीबा ने पति की हत्या की साजिश रची। योजना के तहत, मोहर्रम के बाद फरमान और रफीक ने इमरान को गांजा और शराब पिलाई, फिर बाइक पर ले जाकर उसका गला काट दिया और शव सिटी ड्रेन के दलदल में फेंक दिया।
सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल के नेतृत्व में अचलगंज पुलिस और स्वाट टीम ने शीबा और फरमान को बंदीपुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार रफीक कुरैशी की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)