आजमगढ़ : फर्जी ब्लॉक प्रमुखों ने प्रमुख बन की सीएम योगी से मुलाकात

Youth India Times
By -
0

 







हेलीपैड सूची में बड़ी लापरवाही आई सामने, लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
आजमगढ़। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी हेलीपैड सूची में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूची में कई ऐसे लोगों को ब्लॉक प्रमुख के रूप में शामिल किया गया, जो वास्तव में ब्लॉक प्रमुख नहीं हैं। इस चूक ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस लिस्ट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ जोर पकड़ रही हैं। मुख्य राजस्व अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी 50 लोगों की सूची में अजमतगढ़, मार्टीनगंज, हरैया, महराजगंज, बिलरियागंज, तरवां, मिर्जापुर और सठियांव ब्लॉकों के प्रमुखों के नाम के आगे गलत व्यक्तियों के नाम दर्ज थे। इस सूची के आधार पर कई गैर-प्रमुख व्यक्ति हेलीपैड पर पहुंचे और मुख्यमंत्री के स्वागत में शामिल हो गए।
जब इस मामले में मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सूची में शामिल नाम पार्टी जिम्मेदारों द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने कहा, "हमें जो नाम दिए गए, वही सूची में शामिल किए गए हैं।"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)