लड़कियों के प्रति कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की अभद्र टिप्पणी, महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश
मथुरा। शादी के लिए लड़कियां लाते हैं 25 साल की। तब तक लड़कियां चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का यह बयान उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है। उनके इस बयान के खिलाफ सोशल मीडिया पर पहले से ही महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा था। अब मथुरा में बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की बैठक बुलाकर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। इसके साथ ही शनिवार को मुकदमा दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थना-पत्र भी दाखिल किया जाएगा। इसके बाद कथावाचक का पुतला दहन किया जाएगा। मुकदमे की पैरवी बार अध्यक्ष और सचिव द्वारा की जाएगी। अधिवक्ताओं का शिकायती पत्र मिलते ही एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच का आदेश भी दे दिया है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा व सचिव शिव कुमार लवानिया ने बताया कि वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के पीठाधीश्वर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने आयोजन में 25 वर्ष से कम उम्र की युवतियों को लेकर अशोभनीय बयान दिए हैं। उनका यह बयान यौनाचार की श्रेणी में आता है। उन्होंने राजकीय रीति-नीति के खिलाफ अवस्यक कन्याओं के विवाह के लिए हिंदू समाज को उकसाया है। अनिरुद्धाचार्य का बयान इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर चल रहा है। कहा जा रहा है कि यह बयान अनिरुद्धाचार्य ने एक महीने पूर्व वृंदावन आश्रम में एक आयोजन में दिया है। इस बयान से 20 से 26 वर्ष तक की अविवाहित रहने वाली महिलाओं की व्यापक स्तर पर भावनाएं आहत हुई हैं।
बार अध्यक्ष ने बताया कि अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए अधिवक्ता प्रिय दर्शिनी ने एसएसपी शिकायती पत्र दिया है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सचिव शिव कुमार लवानिया ने बताया कि अधिवक्ताओं की बैठक कर निर्णय लिया गया है कि कथावाचक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया जाएगा। मुकदमे की पैरवी अध्यक्ष और सचिव द्वारा की जाएगी। साथ ही बार एसोसिएशन कार्यालय के बाहर दोपहर दो बजे अनिरुद्धाचार्य का पुतला दहन करेगी। एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि कथावाचक द्वारा दिए गए बयान के मामले में अधिवक्ता मिले थे। इस मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।








