मैनपुरी। मैनपुरी शहर के बजरिया मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बीएससी की छात्रा 21 वर्षीय दिव्यांशी राठौर पर एक युवक ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दिव्यांशी को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल दिवाकर ने प्रेम-प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (सिटी) अरुण कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की और कुछ ही देर में उसका सामना हो गया। मुठभेड़ के दौरान राहुल के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वर्तमान में उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।








