आजमगढ़ जिलाधिकारी पर एक्सईएन की डंडों से पिटाई का आरोप

Youth India Times
By -
0






अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच की किया मांग
कुछ लोग काम में रुचि लेते हैं और विकास पर ध्यान देते हैं, जबकि कुछ लोग करते हैं राजनीति-डीएम
आजमगढ़ आजमगढ़ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) अरुण सचदेव ने जिलाधिकारी (डीएम) रविंद्र कुमार पर डंडों से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अरुण सचदेव के अनुसार, 13 जून 2025 की शाम डीएम ने उन्हें कैंप कार्यालय में बुलवाया। वहां पहुंचने से पहले उनके स्टेनो ने उनका मोबाइल जमा करवा लिया। सचदेव ने बताया कि डीएम ने उन्हें अपमानित करते हुए कहा, तुम अपने आप को हीरो समझते हो, तुमसे बड़ा हीरो मैं हूं। तुम उप जिलाधिकारी को लेटर लिखोगे, तुम्हें तो मारना चाहिए। इसके बाद डीएम ने कथित तौर पर हाथ उठाया और दो-तीन डंडों से उनकी पिटाई की। इसके बाद सचदेव को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया। सचदेव ने इस मामले की शिकायत मुख्य अभियंता और लखनऊ में विभागाध्यक्ष से की है।
सचदेव के अनुसार, 13 जून को मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई थी। इसमें डीएम ने पिछले 15 सालों में बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या और विस्थापित लोगों की सूची मांगी थी। इसी बैठक के बाद उन्हें कैंप कार्यालय बुलाया गया, जहां यह कथित घटना हुई। दूसरी ओर, डीएम रविंद्र कुमार ने वायरल खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग काम में रुचि लेते हैं और विकास पर ध्यान देते हैं, जबकि कुछ लोग राजनीति करते हैं। उन्होंने जिले में आईजीआरएस रैंकिंग और ग्रेडिंग में सुधार का हवाला देते हुए कहा कि सभी योजनाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस मामले को गंभीर बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल जांच की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)