आजमगढ़ : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय ने किया रक्तदान

Youth India Times
By -
0






विश्व रक्तदाता दिवस पर मंडलीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
आजमगढ़। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान कर लोगों के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की और उपस्थित लोगों को रक्तदान की शपथ दिलाई।
शिविर में रक्तदान करने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को पोषण पोटली भी वितरित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने "रक्तदान एक महान कार्य है, जो न केवल दूसरों की जिंदगी बचाता है, बल्कि मानवता की सेवा का भी प्रतीक है। मैं सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को उनके इस नेक कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। जनपद के लोग हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, और आज का यह आयोजन उसका जीवंत उदाहरण है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि वे रक्तदान के इस पुण्य कार्य में नियमित रूप से भाग लें, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)