भीषण गर्मी में तीसरे दिन रोडवेज पर राहगीरों को पिलाया शीतल शरबत
आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में आज तीसरे दिन रोडवेज आजमगढ़ पर शीतल शरबत का आयोजन किया गया। 2 घंटे में करीब हजारों लोगों ने शरबत का आनंद लेते हुए राहत की सांस ली तथा प्रयास के साथियों को धन्यवाद दिया। संगठन के पदाधिकारी शिवप्रसाद पाठक ने बताया कि प्रयास अपनी सामर्थ्य के अनुसार सेवा भाव के कार्यों को निरंतर अंजाम देता रहता है, 2 दिन नरौली पंजाब ट्रैक्टर पर शरबत का आयोजन करने के उपरांत आज तीसरे दिन रोडवेज पर यह आयोजन किया गया आगे भी हम इस तरीके के पब्लिक प्लेसों पर निरंतर इस गर्मी में आमजन को थोड़ी सी राहत पहुंचाने के उद्देश्य इस कार्यक्रम को करते रहेंगे। आज के इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा, रणजीत सिंह, अंगद साहनी, महेंद्र, अमित यादव आदि साथी मौजूद रहे।